One Side Love
Shayari
किसी और का कसूर क्या निकालें…
गलती तो मेरी थी…
हमने यह दिल उन्हें दे दिया
जिनके दिल में सच्चे दिल की
कोई कीमत नहीं थी!!
01
One Side Love
Shayari
लोग धोखा देकर भी समझदार कहलाते हैं और हम इस प्यार में भरोसा करके भी गुनहगार बन जाते हैं!!
02
One Side Love
Shayari
तेरे वादे तू निभा या ना निभा
लेकिन दिल को आज भी
तेरे आने की आस है…
अपनी तो जब तक सांस
रहेगी तब तक तेरे आने की आस रहेगी!!
03
One Side Love
Shayari
रंग तो मौसम भी बदलते हैं
मगर कुछ आहिस्ता आहिस्ता तुमने इतनी तेज रफ्तार से रंग बदला है कि तेरा बदला रंग देखकर मौसम भी हैरान है!!!
04
One Side Love
Shayari
बेफिक्र हो गए हैं वो
जो कभी मेरी फिक्र ही किया करते थे…
आज किसी और के हो गए हैं वो जो सिर्फ जिक्र मेरा ही किया करते थे…
05
One Side Love
Shayari
प्यार के नाम पर कुछ इस तरह से तोड़ा है तुमने इस दिल को अब तो कहीं भी
प्यार का जिक्र होता है तो
इन लबों पर नाम सिर्फ
तेरा ही होता है!!
06
One Side Love
Shayari
मेरी नजरों में अब भी वही प्यार है तुम्हारी नजरें ही बदल गई है…
पहले मुड़ मुड़कर देखते थे
अब देख कर मुड़ जाते हो…
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
Alone Shayari
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
शायरी
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें