Sad Shayari
Shayari
पा सकते थे हम तुम्हें
मजबूरी इतनी भी ना थी
लेकिन यह सोच कर रुक गए
कि हमारी चाहत सिर्फ और सिर्फ एक तरफा की ही थी!!
01
Sad Shayari
Shayari
बहुत पास आकर कुछ
इस तरह से अनजान
बन गए कुछ लोग
ऐसा लगता था कि हमें
देखते ही जो पहचान लेते थे…
आज कुछ बेगाने से बन
गए वो लोग…
02
Sad Shayari
Shayari
तुमने कुछ इस तरह से बदल दिया है खुद को … कि अब समझ में नहीं आता कि तुम्हारा बदल जाना कोई "बदलाव" है या कोई "बदला"
03
Sad Shayari
Shayari
जिंदगी के कुछ गम
बरसों के बाद भी कम नहीं होते हर मर्ज की दवा हो सकती है वक्त के पास…
लेकिन कुछ जख्म
लाइलाज होते हैं!!
04
Sad Shayari
Shayari
जज्बा तो हमारे अंदर
समंदर पार कर लेने का था….
लेकिन किस्मत ने खेल कुछ
ऐसा खेला की दो बूंद आंखों में ही डूब कर रह गए!
05
Sad Shayari
Shayari
तेरे प्यार में कुछ हद से
ज्यादा ऐसे हम बढ़ गए कि
बेहद प्यार करने लगे
लेकिन अच्छा किया
तुमने हमें हमारी हद में
रहना सिखा दिया!!
06
Sad Shayari
Shayari
कभी जो हमसफर बनकर
मेरे साथ चलते थे…
चलते-चलते अचानक
उन्होंने अपने जिंदगी के
रास्ते बदल दिए!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
Sad Shayari
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
शायरी
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें