Alone Shayari
Shayari
तेरे साथ चलने से तेरे सहारे की आदत इतनी पड़ गई कि अब तन्हाई में अकेले चलते चलते यह कदम कुछ डगमगाने से लगे हैं।
01
Alone Shayari
Shayari
यूं तो हर शख्स कभी ना कभी तन्हा होता ही है!
लेकिन जब महफिलों में भी
तन्हाई सताने लगे वह तनहाई बड़ा दर्द दे जाती है!!
02
Alone Shayari
Shayari
मोहब्बत करनी ही है तो
अपनी तनहाइयों से कर लो…
क्योंकि तनहाइयां कभी भी बेवफाई नहीं करती!!
03
Alone Shayari
Shayari
जब से तुमने मेरा साथ छोड़ा है
ऐसा लगता है
जमाना मुझसे रूठ गया है…
औरों की तो क्या बात करूं मैं
खुद मेरे हौसले ने भी अब तो मेरा साथ छोड़ दिया है!!
04
Alone Shayari
Shayari
जिंदगी के भी रंग अजीब है…
खुशियां सबके साथ,
और गम अकेले सहने पड़ते हैं!!
हंसी सबके साथ, और आंसू अकेले पीने पड़ते हैं!!
05
Alone Shayari
Shayari
तुमसे जो बेपनाह मोहब्बत की
उसका तुमने हमें यह क्या
सिला दिया!!
ऐसी क्या खता की हमने
जो तुमने हमें इस तरह
अकेला छोड़ दिया!!
06
Alone Shayari
Shayari
भरी महफिल में भी आज
खुद को…
अजनबी सा महसूस किया मैंने!!
साथ तो सब थे मगर..
खुद को अकेला सा पाया मैंने!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
अलोन स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें