Black Section Separator

कहते हैं कि दुनिया में  पहला प्यार कभी भुलाया  नहीं जा सकता। तो फिर लोग माँ का प्यार  कैसे भूल जाते हैं?

जिंदगी देने वाली भी माँ है, पहली शिक्षक भी  माँ है, पहली दोस्त भी माँ है, माँ से बड़ा कुछ नहीं है।

जिंदगी की पहली और आखरी गुरु  माँ ही होती है, क्योंकि उन्हीं ने  हमें अपने खून से सींचा होता है।

कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।  ए माँ बस तेरे आंचल की छांव  सर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।

वो खुद भूखी रह लेगी।  लेकिन अपने हिस्से की रोटी भी  अपने बच्चों में बांट देगी। ऐसी होती है माँ

पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?   माँ के जैसी रोटियां कोई बना ही नहीं सकता।

बड़े बनना अच्छी बात है। लेकिन उनके सामने नहीं  जिन्होंने हमें बड़ा किया है। लव यू माँ

और भी इसी तरह की  माँ शायरी के लिए