Dard Bhari Shayari

Shayari

समय ने मुझे यह सिखा दिया है कि तुम किसी के लिए खास तो होते हो मगर कुछ ही वक्त के लिए।

01

Dard Bhari Shayari

Shayari

अब तो लगता है हम हार चुके हैं.... चुप रहते-रहते, रिश्ता निभाते निभाते, सफाई देते देते, सबर  करते-करते,तुम्हे मनाते मनाते।

02

Dard Bhari Shayari

Shayari

जो वादे किए थे तूने तोड़ दिए। जो सपने देखे थे वह अधूरे ही रह गए। जो हमारे थे वह औरों के हो गए। अब और क्या कहे साहब… जो दिल में रहते थे वही रंग बदल गए।

03

Dard Bhari Shayari

Shayari

काश ए जिंदगी तूने मुझे उनसे मिलाया ही ना होता… तो कम से कम आज उसे खोने का इतना दुख तो ना होता।

04

Dard Bhari Shayari

Shayari

अब तो लगता है दुनिया में खिलौनों की कमी सी हो गई है, लोग आसानी से दिलों के साथ खेलते हैं और तोड़ कर निकल जाते हैं।

05

Dard Bhari Shayari

Shayari

यूं हमसे दूर होने के लिए बहाने बनाने की क्या जरूरत थी बस एक बार मुंह पर कह देते… कि हमें कोई और पसंद आ गया है।

06

Dard Bhari Shayari

Shayari

जब एक बार भरोसा उठ जाता है तो सच मानो… वह कसम खाए या जहर… हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

07

Dard Bhari Shayari

Shayari

अब तो वक्त ऐसा आ गया है… कि प्यार में लोग दिल नहीं… दिमाग का इस्तेमाल करते हैं।

08

Dard Bhari Shayari

Shayari

एक बात तो देख ली मैंने गुस्से में छोड़कर जाने वाले फिर भी वापस आ सकते हैं… लेकिन जो हंसते हसते छोड़कर जाते हैं वो कभी वापस नहीं आते!!

09

Dard Bhari Shayari

Shayari

हां मैं बैठता तो हूं यारों की महफिल में लेकिन पीता नहीं साहब… क्योंकि मेरा गम जो मिटा सके ऐसी कोई शराब नहीं।

10

Dard Bhari Shayari

Shayari

तुमने मुझे छोड़ दिया इस बात का मुझे गम नहीं... दुख तो बस इस बात का है.... कि मैंने जहां दिल लगाया वह इंसान गलत था।

11

BestShayariyan.com

Status

12

अगर आप इसी तरह की और भी वेब स्टोरीस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी स्टोरीस देख सकते है