Broken Heart

Shayari

जितना हमने तुम्हारे लिए सोच रखा था, उतना हम तुम्हारे लिए इतना जरूरी भी नहीं लिकले। मैंने जिसको अपना समझा वो पराए निकले और जिनसे कोई उम्मीद नहीं थी वो अपने निकले।

01

Broken Heart

Shayari

कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ जाती है, कि कुछ बोलो तो भी गलत और कुछ ना बोलो तो भी गलत!!

02

Broken Heart

Shayari

जिंदगी में कभी कभी  सा भी होता है, जीसे टूट कर प्यार करो… वही तोड़ कर रख देता है।

03

Broken Heart

Shayari

उनकी जिंदगी में अब कुछ खास लोग ही शामिल है, इसीलिए अब उन्हें हमारी जरूरत ही नहीं।

04

Broken Heart

Shayari

झूठे वादे, झूठी कसमें और झूठे भरोसे दिलाने से अच्छा है…. एक बार सच्चा रिश्ता ही तोड़ दो।

05

Broken Heart

Shayari

जब किसी को आप से दूर जाना हो, तो बड़ी सच्चाई से वह बिजी होने के बहाने बना लेते हैं।

06

Broken Heart

Shayari

इस दुनिया में लोगों का प्यार से जब मन भर जाता है, तब उन्हें हम से बात करने की भी फुर्सत नहीं होती।

07

Broken Heart

Shayari

हम से मन भर चुका था, इसीलिए वह बहाने बनाकर मेरी जिंदगी से हटते रहे.. बताकर अपनी कई मजबूरियां किसी और से वह दिल लगाते रहे!!

08

BestShayariyan.com

Status

09

अगर आप इसी तरह की और भी सैड स्टैटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे स्टैटस देख सकते है