Bhai Behan Shayari
Shayari
फैमिली के हर रिश्तो में
सबसे नजदीकी रिश्ता
भाई-बहन का होता है।
जब भी दिल में कोई
बात आती है, तो भाई बहन
एक दूसरे को कहे बिना
रह नहीं पाते हैं।
01
Bhai Behan Shayari
Shayari
दुनिया के सब रिश्तो में
भाई बहन का रिश्ता ही
ऐसा होता है जो पवित्र और
खास होता है… फिर
चाहे वो सगा भाई हो…
या मुंह बोला भाई…
02
Bhai Behan Shayari
Shayari
दुनिया का एक रिश्ता ऐसा है… जो तोड़े से
नहीं टूटता… जिसका
कभी कोई ब्रेकअप
नहीं होता और वह है
भाई बहन का रिश्ता
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
03
Bhai Behan Shayari
Shayari
भाई बहन….
भाई-बहन की लड़ाई में अक्सर यह होता है….
भाई रुला कर मना लेता है
और बहन रुला कर खुद रो देती है…
Happy
Raksha Bandhan
04
Bhai Behan Shayari
Shayari
Ek bhai…
बहन की किसी गलती पर खुद तो उसे रुला देगा…
लेकिन बाहर का कोई उसे कुछ कह दे….
यह एक भाई बर्दाश्त नहीं कर सकता!!
05
Bhai Behan Shayari
Shayari
बहन के साथ भाई का
होना मतलब…
बारिश के मौसम में जैसे
सर पर छाता होता है और
हम सुरक्षित होते हैं। वैसे ही
जब भाई बहन के साथ होता है तो बहन निश्चित होती है।
06
Bhai Behan Shayari
Shayari
बहन!!…. भाई के साथ में गली से गुजरे तो कुत्ते भी डरने लगते हैं… लेकिन अगर अकेले गली से गुजरे तो कुत्ते भी आंखें दिखाते हैं।
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
रक्षाबंधन स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक
करके आप हमारे
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें