Alone Shayari
Shayari
किसी की जिंदगी में जब नए रिश्ते आ जाया करते हैं आजकल लोग बड़े ही आराम से पुराने रिश्ते तोड़ दिया करते हैं!!
01
Alone Shayari
Shayari
जिसने खुद यादों को मिटा दिया और एक याद बनकर चले गए वो यादों की कीमत क्या जाने यादों की कीमत उनसे पूछो…
जो सिर्फ यादों के सहारे
जिया करते हैं..
02
Alone Shayari
Shayari
इस जिंदगी का भी सिलसिला
कुछ अजीब सा होता है
कोई भरोसा टूटने पर होता है
तो कोई भरोसा करने
पर होता है!!
03
Alone Shayari
Shayari
इस मोहब्बत का अंजाम
जीसने देखा बुरा ही देखा
जो दावा करते थे वफाओं का
उन्हें भी यहां पर हमने
बेवफा होते देखा!!
04
Alone Shayari
Shayari
वह मुझ में मेरी
कमजोरियां ढूंढ रहे थे
मैंने हंसकर कहा
मेरी कमजोरियों में
एक तू भी शामिल है…
05
Alone Shayari
Shayari
तुझे इतना चाहा कि
कभी तेरी किसी बात से
इनकार न कर सके…
हद तो यहां तक थी
कि तुमने हमसे अपनी
जुदाई मांगी तो भी हम इनकार न कर सके!!
06
Alone Shayari
Shayari
तुझ से धोखा खाने के बाद
दिल को इतना संभाला हमने
कि हाथ तो सब से मिलाया लेकिन.. नजर मिलाने से रोका हमने!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
अलोन शायरी
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
शायरी
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें