Alone Shayari

Shayari

आज मेरे नाखुश रहने की सिर्फ एक ही वजह है… कि मैं किसी को खुद से भी ज्यादा खुशी देना चाहता था।

01

Alone Shayari

Shayari

हाय री किस्मत….. प्यार भी हमें हुआ तो वहां हुआ… जहां पर यूं ही यादों में मरने का रिवाज था।

02

Alone Shayari

Shayari

मिलने को तो जिंदगी में कई लोग मिलते हैं हमें…  लेकिन क्या करें??? जो दिल में रहकर दूर होते हैं…  वही पसंद आते हैं हमें!!

03

Alone Shayari

Shayari

आज वह लोग ही बदल गए हैं…. जो कभी हमें कहा करते थे…. हम पर भरोसा रखो, हम तुम्हें छोड़कर कभी कहीं नहीं जाएंगे।

04

Alone Shayari

Shayari

इंसान की आधी मौत तो तभी हो जाती है… जिसे आप चाहते हैं, वही मजबूरी का नाम देकर आपको छोड़ कर चले जाते हैं।

05

Alone Shayari

Shayari

ए दिल… अब उनसे बात करना छोड़ दें। वो बड़े लोग हैं, हम उनकी बराबरी में नहीं आ सकते, इसलिए अकेले जीना सीख ले..

06

Alone Shayari

Shayari

इंसान शायद हर जगह जीत सकता है लेकिन.. जहां सच्चा प्यार और भरोसा रखा हो, वही हार जाता है।

07

Alone Shayari

Shayari

पता नहीं क्यों? यह पागल दिल भी उन्हीं को याद करता रहता है जिनके पास हमारे लिए वक्त ही नहीं है।

08

Alone Shayari

Shayari

अब छोड़ दिया है हमने सबके पास से समय मांगना… क्योंकि उनके पास तो शायद ना कहने का भी समय नहीं है।

09

Alone Shayari

Shayari

प्यार पर गुस्सा तभी आता है…. जिनके लिए हम मिट जाते हैं, वही हमें लूट जाते हैं और अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।

10

Alone Shayari

Shayari

बात तो बस इतनी ही थी कि, आप मुझे बहुत अच्छे लगते थे।लेकिन अब बात इतनी बढ़ गई है, कि आपके बिना मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता।

11

BestShayariyan.com

Status

12

अगर आप इसी तरह की और भी स्टैटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे स्टैटस देख सकते है